Featured Post

Indian Army SSC Technician Recruitment 2020 online Form

 Indian Army SSC Technician Recruitment online Form 2020  Indian Army SSC Technician Recruitment 2020 online Form.  Join Indian Army has Recently Released Notification For SSC Technical Male  And SSC Technician Female 2020. If You are Interested In this Job and Passed All Eligibility Can Read  Notification And Apply Online Form. Application Dates:- Online   Form Begin :- 14/10/2020 Online Form Last Date :- 12/11/2020 up to 03 PM Only. Course Start Date :- April 2021 Application Fee :- All Category Fee :- RS.  0/- Age Limit :- 20 to 27 years Qualification :-  Bachelor Degree in Engineering in Related Trade in Related Post. Post Trade Name 56 Men 27 Women Computer Science  / IT 47 4 Civil 49 3 Machanical 15 1 Aeronautical 5 1 Avionics 5 0 Textile 1 0 Architecture, Building Construction Technology 2 1

Content Writing in Hindi,कंटेंट राइटिंग क्या है ?

Content Writing in Hindi

दोस्तों आप रोज अखबार पढ़ते हो और कोई भी Information के लिए Web Suffring भी करते हो आपने सोचा है की ये लिखता कौन है ये Content Writer का ही काम है  अगर आप को भी लिखने में मज़ा आता है, Friends के Notes बनाते हो , Project File तैयार करते हो और भी बहुत कुछ लिखने में अपने friends की help करते हो तो आप Content Writing मे Carieer बना सकते हो।
Content Writing in Hindi,कंटेंट राइटिंग क्या है ?


Index:-
  • Content Writing क्या है ?
  • अच्छा कंटेंट राइटर कैसे बने?
  • कंटेंट राइटिंग में करियर ?

What is Content Writing, कंटेंट राइटिंग क्या है ? 

Story, novel, news,Web Page, Books इन सभी को Content Writer ही लिखता है, जिसे हिंदी में लेखक कहते है।  लेखन कला प्राचीन काल से ही अस्तित्व में है,  जिसका प्रमाण हमें शास्त्रों से मिलता है, पुराने ज़माने में information  आदान -प्रदान करने के लिए चिट्टिया लिखी जाती थी।  बाद में News paper अस्तित्व में आया और एक से एक महान लेखक हुए।  जिन्होंने बहुत सारे Navel, story, magzines, School, College का पाठ्यक्रम आदि लिखे। और आज कल के नौजवान Facebook ,Twitter ,Instagram आदि Social Sites पे लिखते है,अगर आप भी इसी तरफ जाना चाहते हो तो ये Article जरूर पड़े। 


अच्छा कंटेंट राइटर कैसे बने ?


पढ़ने की आदत डाले :- अच्छा Content Writer बनने लिए बहुत ज्यादा पढ़ना जरूरी है तो आपको ये आदत डालनी पड़ेगी की जितना ज्यादा पढ़ सको उतना पढ़ो, जो भी आपको अच्छा लगे वो पढ़ो, अच्छी अच्छी बुक्स पढ़ो, और उनकी लिखने की शैली देखो। इससे आपकी लेखन कला अच्छी होगी, और आप धीरे धीरे Professional Content Writer बन सकते हो।  

धैर्य रखे:-इसमें Carieer बनाने में समय बहुत लगता है तो आपको अच्छा Content लिखना है और धैर्य रखना है सबसे ज्यादा Focus आपको लिखने पर और उसकी Quality पर करना है ताकि लोगो को पसंद आये। 

सही और उपयोगी जानकारी :- आप जो भी लिखते हो वो सही होना चाहिए, मतलब गलत Information नहीं होनी चाहिए। जो भी आप लिख रहे हो पहले उसके बारे में गहनता से Study करना जरुरी है, और उसके बाद में लिखे ताकि Information में कोई गलती ना हो। और लोगो के लिए उपयोगी और रोचक हो जिससे लोग आपके Article में दिलचस्पी ले। 

निरंतरता :- ये बहुत ही जरुरी और Important Point है इसमें आपको continuously लिखते रहना चाहिए। आदत डाले की रोज कम से कम 1 Article जरूर लिखे। जिससे आपकी लेखन कला में सुधार हो सके।और इसमें Master बन सके। 

ओरिजिनल कंटेंट :-  आपका लिखा हुआ Article  किसी का Copy नहीं होना चाहिए। जो भी लिखो वो Original Content होना चाहिए।  अपने शब्दों में लिखे।

शुद्ध वर्तनी :- Article लिखने के बाद में उसे दुबारा चेक करे, कही कोई Spelling mistake तो नहीं है। अगर आपके Article में कोई गलती है तो वो Reader को Impress नहीं कर पायेगा। इसीलिए Article को recheck जरूर करे। 


कंटेंट राइटिंग में करियर:-


जॉब्स :- Content Writer के लिए बहुत सारी Jobs होती है,  आज के समय में Content Writer की बहुत Demand  है। आप किसी भी बड़े Brands वाली Company में Content Writer के लिए अप्लाई कर सकते हो। आप Magazines, अखबार, व  Websites में Content Writer के लिए Apply कर सकते हो। 

फ्रीलांसिंग:- आज के समय में ऐसी बहुत सारी Websites है जो घर बैठे Work Provide करवाती है, आप भी Content Writing से Freelancing के जरिये पैसा कमा सकते हो। कुछ अच्छी Freelancing Websites है जिनके बारे में यहाँ बताऊंगा, और अगर आप Freelancing के बारे और ज्यादा जानना चाहते है तो मैं आगे भविष्य में Freelancing के लिए भी Article लिखूंगा। 

फ्रीलांसिंग वेबसाइट:- 
  • freelancer.com 
  • upwork.com 
  • guru.com 
  • worknhire.com 
Content Writing in Hindi,कंटेंट राइटिंग क्या है ?


ब्लॉगिंग:- Content Witing के जरिये आप अपना खुद का Blog भी शुरू कर सकते हो। कोई भी Special Topic जिसकी आपको अच्छी Knowledge हो और उसके बारे से अच्छा और बहुत लिख सकते हो तो आप Blog  भी शुरू कर सकते हो। 

राइटिंग बुक:- Content Writing के लिए जरुरी है की ज्यादा से ज्यादा Article लिखे या आप Books भी लिख सकते है , आप अपनी की डायरी भी लिख सकते हो, जिसे आप Publish करवा सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हो। आप अपना कोई Article अखबार में छपवाकर भी पैसे Earn कर सकते हो। 

Conclusion:-  हमें उम्मीद है हमारी Content Writer से  जुडी जानकारी आपके लिए Useful  होगी और भी बहुत सारी  जानकारी जैसे:- Online Earning, Technology, gadgets ,Education, Carieer, Motivational Stories आदि के बारे में जानकारी आपको मेरे ब्लॉग पे मिलेगी और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो comments करके जरूर बताये।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दौसा जिले में घूमने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थल Best Tourist Place in Dausa for Picnic

happy new year 2020 images, whatsapp massages